Centre News Express(Desraj)
करोड़ों रुपए के नशा तस्करी से जुड़े मामले में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने फिर तलब किया है। SIT उनसे 6 मार्च को पूछताछ करेगी। उन्हें सुबह 11 बजे पटियाला पुलिस लाइन में पेश होने के लिए कहा गया है। इस दौरान पटियाला रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की अगुवाई वाली टीम उनसे सवाल-जवाब करेगी।
टीम के सदस्यों में एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, एसपी (डी) योगेश शर्मा व डीएसपी जसविंदर टिवाना शामिल हैं।
किसान संघर्ष के चलते नहीं हुई थी पूछताछ
इससे पहले फरवरी महीने में भी SIT ने बिक्रम सिंह मजीठिया को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन उस समय किसान आंदोलन चरम पर था। साथ ही सारी पुलिस की ड्यूटी शंभू बॉर्डर पर लगाई गई थी। सारे अधिकारी व मुलाजिम बॉर्डर पर मोर्चा संभाले हुए थे। ऐसे में यह पूछताछ नहीं हो पाई थी। साथ ही उस समय पूछताछ को मुल्तवी कर दिया था। इसके बाद अब नए सिरे से उन्हें बुलाया गया है।