सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
देहात एरिया के अधिन आते मकसूदां थाने में अपनी ड्यूटी दे रहे एसआई मेजर सिंह को सामाजिक कार्यों के चलते इंस्पेक्टर अरमप्रीत कौर इंचार्ज साइबर क्राइम, वूमैन सेल की तरफ से सम्मानित किया गया है। एसएचओ राजेश ठाकुर मकसूदां ने कहा कि एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार नशों और चाइना डोर के खिलाफ कुछ दिन पहले स्पेशल सैमीनार गांवों में लगाए जा रहे थे और लोगों को मेजर सिंह की तरफ से जागरुक किया जा रहा था। उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना हर एक व्यक्ति द्वारा भी की गई।
पुलिस लाइन के कांफ्रेंस हाल में सैमीनार के दौरान सम्मनित किए गए एसआई मेजर सिंह ने एसएसपी, इंस्पेक्टर अरमप्रीत कौर का तहे दिल से धन्यवाद किया।