सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर में शनिवार को 2 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। न्यू जवाहर नहर में 11 केवी फीडर की मुरम्मत की जाएगी। जिस कारण 11 से 1 बजे के बीच बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। जिस कारण बद्रीदास कालोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कालोनी, मॉर्डन कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, महावीर मार्ग, एपीजे स्कूल एंड कॉलेज और गुरु नानक मिशन चौक पर बिजली की सप्लाई 2 घंटे के लिए नहीं होगी।