Centre News Express (Desraj)
पंजाब में गांव रकबा के पास मुल्लांपुर और गांव महल कलां के दो टोल प्लाजा दो अप्रैल को 12 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। यह जानकारी सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर दी। सीएम ने ट्वीट किया-लुधियाना से बरनाला वाया सुधार, रायकोट, महल कलां के बीच पड़ने वाले दोनों टोल प्लाजा ने समय बढ़ाने की मांग की थी।
किसान आंदोलन और कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े टोल को कंपनी ने 448 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी। सीएम ने कंपनी की मांग को खारिज कर दिया।