Centre News Express(Desraj)
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को कांग्रेस बठिंडा से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है। बलकौर सिंह लोकसभा चुनाव से अपना राजनीतिक सफर शुरू कर सकते हैं। वे कांग्रेस हाईकमान के संपर्क में हैं। इस बारे में खुद बलकौर सिंह चर्चा करते हुए भी नजर आए थे।
बेटे को इंसाफ दिलाने को लेकर तकरीबन दो महीने पहले ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने राजनीति में आने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार अब जब सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई दुनिया में आ चुका है और चरण कौर को भी छुट्टी हो चुकी है तो बलकौर सिंह चुनावी सफर शुरू करने के लिए तैयार हो गए हैं।