Centre News Express( Desraj)
अक्षय तृतीया पर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े ज्यादातर प्रत्याशी अपना नामांकन जमा कराएंगे। इनमें सबसे ज्यादा भाजपा के 6 प्रत्याशी हैं। माना जाता है कि अक्षय तृतीया को किया जाने वाला शुभ काम हमेशा सिरे चढ़ता है। भाजपा के अलावा कांग्रेस, आप और शिअद के कई प्रत्याशी भी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कुल मिलाकर 4 प्रमुख राजनीतिक दलों के 18 प्रत्याशी आज नामांकन करने वाले हैं। प्रदेश में लगभग सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा नामांकन के लिए अक्षय तृतीया का मुहूर्त निकलवाया गया है। पंजाब भर के नेता ज्योतिष द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त पर ही नामांकन करते हैं। चुनाव के बीच में आई अक्षय तृतीया को भी नेताओं ने हाथों हाथ लपका है।
अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त पर आज यानी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुल 6 प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवारों के साथ केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत सबसे पहले सुबह करीब साढ़े 11 बजे जालंधर में सुशील कुमार रिंकू के साथ नामांकन भरवाने पहुंचेंगे।
इसके बाद शेखावत होशियारपुर में अनीता सोमप्रकाश का नामांकन भरवाएंगे। आखिरी में शेखावत गुरदासपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू का नामांकन भरवाएंगे। इसी तरह लुधियाना सीट से रवनीत सिंह बिट्टू का नामांकन भरवाने के लिए गुजरात के पूर्व सीएम रहे विजय रूपाणी आएंगे। श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से मंजीत सिंह मन्ना का नामांकन भरवाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नरिंदर रायना आएगे। आखिरी में अमृतसर लोकसभा सीट से तरनजीत सिंह संधू का नामांकन दाखिल करवाने के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता जय शंकर आएंगे।
जालंधर से 4 पार्टियों के उम्मीदवार भरेंगे नामांकन
पंजाब के जालंधर में आज 4 पार्टियों के नेता नामांकन भरेंगे। जिसमें सबसे पहला नाम रिंकू का है। साथ ही कांग्रेस के जालंधर सीट से प्रत्याशी और पूर्व सीएम पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी भी आज ही के दिन नामांकन भरेंगे। आखिरी में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी भी आज चुनाव अधिकारी के ऑफिस पहुंचकर नामांकन भरेंगे। साथ ही बीएसपी उम्मीदवार बलविंदर कुमार भी आज नामांकन भर सकते हैं।
अन्य जिलों के ये नेता भी आज भरेंगे नामांकन
होशियारपुर से आप उम्मीदवार डॉ. राज कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर, बठिंडा से भाजपा प्रत्याशी परमपाल कौर और कांग्रेस प्रत्याशी जीत मोहिंदर सिद्धू भी आज अक्षय तृतीया पर अपने पर्चे भरेंगे। इसी प्रकार पटियाला से शिअद उम्मीदवार एनके शर्मा, गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर रंधावा भी आज नामांकन भरेंगे। इसके अलावा लोकसभा सीट फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह, आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और शिअद अमृतसर के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बिट्टू भी आज नामांकन कर सकते हैं।