CENTRE NEWS EXPRESS (1 JUNE DESRAJ)
लोकसभा चावन को लेकर जहां प्रशासन की तरफ से सभी बूथों पर पीने वाले पानी को मुहिया करवाने का दावा किया गया था। वही होशियारपुर रोड से सटे हरदीप नगर में बने पोलिंग बूथ 156 और 157 पर पीने वाला पानी उपलब्ध न होने के कारण लोगों में प्रशासन प्रति काफी रोष पाया जा रहा है।
हरदीप नगर निवासी जसविंदर सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रशासन बड़े-बड़े दावे कर रहा है की पोलिंग बूथ पर किसी तरह से लोगों को समस्या नहीं आने दी जाएगी। वही यह भी दावा किया गया था कि पीने वाले पानी की शब्बील लगाई जाएगी। हरदीप नगर में वोट डालने आ रहे लोगों को ना तो पानी मिल रहा है और ना ही दिव्यांगों को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई है।
विजय मढ़ार ने कहा कि गर्मी काफी तेज है तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंचा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि खुद मौके पर जाकर पोलिंग बूथों का दौरा करें और जहां समस्या आ रही है। उसको हल करवाने की कोशिश करें। पर यह प्रशासन की बहुत बड़ी नाकामी है कि पीने वाला पानी भी उपलब्ध नहीं करवाया वही उम्मीदवारों के समर्थकों ने खुद अपने पास से पानी लोगों को पिलाया है।
सावन केमिकल इंडस्ट्री के मालिक देसराज ने कहा कि पीने वाले पानी और व्हीलचेयर को लेकर इलेक्शन कमीशन के कर्मचारियों को शिकायत भी की थी। लेकिन किसी ने सुनवाई तक नहीं की। प्रशासन से अपील है कि शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है। उससे पहले पोलिंग बूथ पर पीने वाले पानी और व्हीलचेयर का इंतजाम करवाया जाए।