Centre News Express (5 AUGUST DESRAJ)
खिलाड़ियों ने कपूरथला में आयोजित हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया। सीनियर वर्ग में नीलज कुमार, कैडेट कैटेगिरी में बलजोत, स्वाभी चड्ढा, अमित कुमार और सब जूनियर वर्ग में रनबीर सिंह, प्रिचा, परमवीर सिंह, नीतिश गोजरा ने गोल्ड जीतकर 16 से 18 अगस्त को कानपुर में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है। वहीं सीनियर वर्ग में रमनदीप कौर ने सिल्वर, इंद्र भट्टी ने ब्रांज, कैडेट वर्ग में चार्वी जैन ने ब्रांज पदक जीता।
इसी चैंपियनशिप में फ्रेशर वर्ग में सान्वी फुल, तनुष सलुजा, हर्षिता शर्मा, तन्मय ने गोल्ड, सुखराज सिंह, कुंवर गुप्ता, रुद्र वधवा, विकास लामा, मन्नत भुट्टा, विधान गुप्ता ने सिल्वर, मुस्कान लामा, सिया ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर कोच प्रवीन श्रेष्ठा ने अपने खिलाड़ियों को बधाई दी।