Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalलोगों का दिल जीत रहा Akshaye Khanna का अरबी सॉन्ग, जानिए क्यों...

लोगों का दिल जीत रहा Akshaye Khanna का अरबी सॉन्ग, जानिए क्यों वायरल हो रहा

CENTRE NEWS EXPRESS (14 DECEMBER DESRAJ)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में अपने दमदार किरदार और ग्रैंड एंट्री के लिए हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनकी प्रेजेंस लोगों को उनका दिवाना बना रही है. फिल्म में उनका एंट्री सॉन्ग Fa9la इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इसकी तेज रफ्तार और अनोखी अरबी वाइब ने इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया है.

बोल नहीं आए समझ, फिर भी जीता दिल

बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में जैसे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की एंट्री होती है तभी बैकग्राउंड में दमदार अरबी रैप ट्रैक Fa9la बजने लगता है. हालांकि लोगों को न तो इस गाने के बोल पूरी तरह समझ आ रहे हैं और न ही इसकी भाषा समझ आ आ रही है. लेकिन गाने की बीट, भारी बेसलाइन और एनर्जी लोगों को इस गाने झूमने पर मजबूर कर रही हैं. बिना किसी हिन्दी लाइन के यह गाना उनके किरदार को लार्जर-दैन-लाइफ बना देता है. इस गाने को देखने के बाद लोग इसे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का मेगा कमबैक मोमेंट भी मान रहे हैं.

क्यों वायरल हो रहा Fa9la गाना

फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के दमदार अरबी रैप ट्रैक Fa9la को बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपेराची (Flipperachi) और डैफी ने अपनी आवाज दिया है. ये गाना बहरीनी अरबी बोली में है, जो बॉलीवुड के लिए काफी नया है. वहीं, Fa9la शब्द के मतलब की बात करें तो मस्ती का समय, पार्टी या धमाल होता है. दर्शकों को यह गाना ‘एनिमल’ फिल्म के बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ की याद दिला रहा है।

कौन हैं फ्लिपेराची

अरबी रैप ट्रैक Fa9la को अपनी आवाज देने वाले बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपेराची (Flipperachi) का असली नाम हुसाम असीम है. उनको मिडिल ईस्ट के हिप-हॉप सीन का बड़ा नाम माना जाता है. उनकी खासियत है पारंपरिक खलीजी रिद्म को मॉडर्न रैप के साथ मिलाना. फिल्म में जिस सीन में यह गाना बजता है, वहीं से दर्शक किरदार की ताकत और रुतबे को समझ जाते हैं।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments