Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingजल्द ही दस्तक देने वाला है Kangana Ranaut का शो Lock upp,...

जल्द ही दस्तक देने वाला है Kangana Ranaut का शो Lock upp, Salman के Bigg Boss 18 से हो सकती है सीधी टक्कर …

Centre News Express (23 August Desraj)

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ‘लॉकअप’ (Lock upp) शो काफी चर्चा में था। शो का पहला सीजन के हिट होने के बाद ऐसी खबरें हैं कि इस शो का दूसरा सीजन भी जल्द ही दस्तक देने वाला है। खबर तो ये भी आ रही है कि करीबन डेढ़ महीने बाद यानी अक्टूबर में ये शो टेलीकास्ट होगा। इतना ही नहीं शो के कंटेस्टेंट के नामों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

बता दें कि ‘लॉकअप 2’ (Lock upp) शो को लेकर कई सितारों के नाम सामने आए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आ चुके पुनीत, दीपिका आर्या, डॉली चायवाला, शिवानी कुमारी, मैक्सटर्न, एमीवे बंटाई, उमर रियाज और ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकीं सौंदर्या शर्मा भी शो का हिस्सा हो सकता हैं।

 ये अभी नाम सिर्फ सुर्खियों में चल रहा हैं, किसी भी कंटेस्टेंट के नाम को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है और ना ही कंटेस्टेंट्स ने खुद इस शो में आने की बात को कंफर्म किया है।

5 अक्टूबर से हो सकता है टेलीकास्ट

रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ‘लॉकअप 2’ (Lock upp 2) 5 अक्टूबर से ओटीटी पर ऑन एयर हो सकता है. खास बात है कि अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान (Salman Khan) के ‘बिग बॉस 18’ और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो की सीधे टक्कर होगी. क्योंकि ‘बिग बॉस 18’ के ऑन एयर होने की डेट भी 5 अक्टूबर ही कही जा रही है।

फिलहाल ‘लॉकअप 2’ (Lock upp 2) को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट करती हैं या फिर कोई और इसे लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लॉकअप सीजन एक की बात करें तो इसमें पूनम पांडे, मुनव्वर फारुकी और कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा खूब लाइमलाइट में रही थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments