Centre News Express (28 August Desraj)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।एसजीपीसी का कहना है कि फिल्म में सिखों के किरदार और इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। शिरोमणि कमेटी ने सिख-विरोधी भावनाओं वाले आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाने की मांग की है।
एसजीपीसी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह स्याली ने कंगना रनौत सहित फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म के ट्रेलर को सार्वजनिक और सोशल मीडिया मंचों से हटाकर सिख समुदाय से लिखित में माफी मांगी जाए।
फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस एसजीपीसी के सदस्य गुरचरण सिंह गरेवाल ने कहा कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का मामला उनके संज्ञान में आया है। सिख संस्था ने इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर सिख संस्था की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को इस संबंध में अलग-अलग पत्र लिखे गए हैं।