Centre News Express (29 August Desraj)
उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था, लेकिन उसके चलते पाकिस्तान और उत्तर भारत के भी बड़े हिस्से में धरती में कंपन महसूस किया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप सुबह 11:26 पर आया था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी, जो काफी ज्यादा है।
यदि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान न होकर थोड़ा नजदीक होता तो बड़े नुकसान की भी आशंका हो सकती थी.
नेशनल सेंटर ऑफ सेसमोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र धरती से 255 किलोमीटर नीचे था. इसकी तीव्रता 5.7 थी. अब लोकेशन की बात करें तो अफगानिस्तान के अशकाशम से 28 किलोमीटर दूरी पर इसका केंद्र बताया जा रहा है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस हुए. कुछ लोगों को हालांकि इसके बारे में पता नहीं चल सका क्योंकि भारत में तीव्रता काफी कम थी. अफगानिस्तान से सटे पाक के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में इसकी तीव्रता अधिक महसूस की गई. इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.