CENTRE NEWS EXPRESS (5 JANUARY) DESRAJ
महाकुंभ के दौरान हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस भव्य आयोजन के दौरान पहली बार प्रयागराज एयरपोर्ट देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवाई यातायात का बड़ा केंद्र बनेगा। एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण कार्यों के साथ, देशभर के प्रमुख शहरों से सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा रही हैं। अब तक 55 विमानों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट से अकासा एयर, इंडिगो, स्पाइस जेट और एलाइंस एयर जैसी चार प्रमुख विमान कंपनियां अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
4 प्रमुख विमान कंपनियां महाकुंभ में देंगी सेवाएं
स्पाइस जेट, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगा। अकासा एयर, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगा। इंडिगो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू करेगा। वहीं एलाइंस एयर विमान की सुविधा दिल्ली, जयपुर, इंदौर, बिलासपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता के लिए होगी।
इंदौर से प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा
महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी से इंदौर के लिए प्रयागराज से उड़ान सेवा शुरू होगी। हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
जयपुर से प्रयागराज तक उड़ान सेवा
प्रयागराज महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है। इससे पहले 10 जनवरी से जयपुर से प्रयागरात तक उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। हर शुक्रवार जयपुर से शाम 5:00 बजे उड़ान भरकर 6:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, रविवार को शाम 6:45 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 8:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर दर्शन सेवा शुरू की गई है। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से महाकुंभ 2025 का हवाई दर्शन कर सकेंगे।