Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeBreakingनेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR, बिहार और बंगाल तक महसूस...

नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR, बिहार और बंगाल तक महसूस किए गए झटके

CENTRE NEWS EXPRESS (7 JANUARY) DESRAJ

मंगलवार(7 जनवरी) की सुबह नेपाल 7.1 तीव्रता के भूकंप से हिल गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:35 बजे नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके दिल्ली-NCR,बिहार के कुछ हिस्सों समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:35 बजे आया। भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। 

बिहार के कई सीमावर्ती इलाकों में महसूस हुए झटके
मंगलवार की सुबह नेपाल में आए भूकंप से बिहार के कई सीमावर्ती शहरी कांप उठे। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप की वजह से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप की वजह से लोगों में थोड़ी देर के लिए भय का माहौल पैदा हो गया। झटकों के रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

बिहार के शिवहर और सीतामढ़ी में भूकंप के झटके
नेपाल में आए इस भूकंप का असर, बिहार के शिवहर और सीतामढ़ी में भी महसूस किए गए। दोनों जिलों में सुबह के समय इस झटके के महसूस होने के बाद लोग हैरान रह गए। जिन लोगों को भी झटके महसूस हुए उन्होंने दूसरे लोगों को भूकंप के बारे में आगाह करना शुरू कर दिया। शिवहर के शख्स दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अचानक कुर्सियां और पंखे हिलने लगे। इसके बाद हम शोर मचाते हुए बाहर निकले। थोड़ी ही देर में लोग घरों से बाहर निकल आए। 

लोगों ने भूकंप के बारे में क्या कहा?
नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली मीरा अधिकारी ने मीडिया से बताया कि जिस समय भूकंप आया, मैं अपने घर में सो रही थी। अचानक मेरा बिस्तर हिलने लगा। पहले तो मुझे ये लगा कि यह मेरे बच्चे की शरारत है। मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है। मैंने शुरुआत में ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब मैंने देखा कि खिड़की भी हिल रही है तो समझ आया कि भूकंप आया है। मैं जल्दी से अपने बच्चों के साथ घर खाली कर खुले मैदान में आ गई। 

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments