Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalIsrael-Hamas ceasefire: गाजा में अब नहीं बरसेंगे बम, इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता...

Israel-Hamas ceasefire: गाजा में अब नहीं बरसेंगे बम, इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू, अमेरिका की पहल से बनी बात

CENTRE NEWS EXPRESS (19 JANUARY) DESRAJ

इजरायल और हमास के बीच रविवार (19 जनवरी) सुबह 8:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) युद्धविराम समझौता लागू हो गया। यह 15 महीने से चले आ रहे भीषण संघर्ष के बाद एक महत्वपूर्ण कदम है। अमेरिका, कतर और मिस्र द्वारा मध्यस्थता किए गए इस समझौते के तहत दोनों पक्ष बंधकों और कैदियों को छोड़ेंगे।

इस समझौते के तहत, इजरायली सेना गाजा सीमा पर एक बफर जोन तक पीछे हटेगी। दूसरी ओर, हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई होगी, जिनमें सबसे छोटा बंधक 2 वर्षीय कफीर बिबास भी शामिल है। इसके बदले इसरायल 737 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं और बच्चे प्रमुख हैं।

पहला चरण 42 दिनों तक चलेगा
युद्धविराम का पहला चरण 42 दिनों तक चलेगा। इस दौरान स्थायी समाधान पर चर्चा की जाएगी। रविवार को तीन बंधकों की रिहाई के साथ इस प्रक्रिया की शुरुआत होगी। गाजा में मानवीय स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, जहां हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

मानवीय संगठनों ने राहत सामग्री भेजने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आने वाले दिनों में गाजा में सैकड़ों ट्रक आवश्यक सामान लेकर पहुंचेंगे। हालांकि, गाजा के निवासी अब भी अपने तबाह घरों में लौटने और पुनर्निर्माण की चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
https://twitter.com/POTUS/status/1796630880695226647?t=dA6ZyMqT2DEWikCFdfL3qQ&s=19

जरूरत पड़ने पर फिर करेंगे अटैक: बेंजामिन नेतन्याहू
यह सिजफायर आशा की किरण लेकर आया है, लेकिन इसकी स्थिरता और दीर्घकालिक प्रभाव को लेकर सवाल बने हुए हैं। क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू की जा सकती है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments