Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalमहाकुंभ में फिर भड़की आग: सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, धुआं-धुआं देखकर...

महाकुंभ में फिर भड़की आग: सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, धुआं-धुआं देखकर मची अफरा-तफरी

CENTRE NEWS EXPRESS (25 JANUARY) DESRAJ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग भड़क गई। शनिवार (25 जनवरी) को सुबह आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया। आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।  

सब लोग सुरक्षित हैं 
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास शनिवार सुबह दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं।  
https://twitter.com/AHindinews/status/1882973211287339308?t=NSK_aeJP9o8nMbI6wvPv7A&s=19
सीएम योगी आएंगे प्रयागराज
प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी को हुआ था। 13 दिनों में 10.80 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।  शनिवार को सीएम योगी 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। सीएम अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम श्री कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से मुलाकात करेंगे। फिर विश्व हिंदू परिषद शिविर में संत सम्मेलन में शामिल होंगे।

पहले भी कुंभ में लग चुकी है आग
प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में इससे पहले भी एक बार आग लग चुकी है। बीते रविवार (19 जनवरी) की शाम करीब 5 बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में लगी थी। अफसरों के मुताबिक, कैंप में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फट गया। इसकी वजह से आग लगी थी। आग की चपेट में आने से आसपास के 50 टेंट भी जल गए थे। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई और करीब 1 घंटे में ही इस पर काबू पा लिया। शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments