CENTRE NEWS EXPRESS (27 JANUARY) DESRAJ
अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की थी। इसे लेकर आज यानी सोमवार को अमृतसर के बाजार बंद रहे। अब उक्त घटना और जालंधर में 25 मार्च को खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए प्रोटेस्ट को लेकर कल यानी मंगलवार को जालंधर बंद की कॉल दी गई है।
वाल्मीकि और रविदास समुदाय सहित अन्य संगठनों ने बंद की ये कॉल दी है। जालंधर के कबीर टाइगर फोर्स सहित अलग अलग संगठनों यह कॉल दी है। सत गुरु कबीर टाइगर फोर्स के अध्यक्ष अरुण संदल ने कहा कि, श्री अमृतसर साहिब में जो घटना हुई है, हमारा समाज इसकी निंदा करता है। साथ ही हमें पता चला है कि हमारे रहबर बाबा साहिब अंबेडकर चौक में कुछ शरारती तत्व आए थे। जिन्होंने चौक के अंदर एंटर होने की कोशिश की, मगर पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोक लिया।
संदल बोले- प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो जालंधर बंद की कॉल दी
अध्यक्ष संदल ने कहा कि जो बेअदबी अमृतसर में हुई है, वो यहां जालंधर में भी हो सकती थी। इसके मद्देनजर कल यानी मंगलवार को बंद की कॉल दी जाती है। मेडिकल सुविधाओं सहित अन्य किसी प्रकार की इमरजेंसी सुविधाएं बाधित नहीं होंगी। बाकी पूर्ण तौर पर जालंधर बंद रहेगा। हमने प्रशासन के साथ बातचीत की थी, मगर प्रशासन ने हमें कोई यकीन नहीं दिलवाया गया। जिसके चलते हमें बंद की कॉल देनी पड़ी। अगर प्रशासन फिर भी कार्रवाई नहीं करता तो हम पंजाब बंद की कॉल देंगे।



