Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत को F-35 फाइटर जेट देगा अमेरिका: ट्रम्प बोले-PM मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर;...

भारत को F-35 फाइटर जेट देगा अमेरिका: ट्रम्प बोले-PM मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर; आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

CENTRE NEWS EXPRESS (14 FEBRUARY) DESRAJ

PM Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (14 फरवरी) तड़के 3 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच घंटों द्विपक्षीय बातचीत चली। द्विपक्षीय वार्ता के बाद ट्रम्प-मोदी ने मीडिया से बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों को बीच हुए समझौतों की जानकारी साझा की। पीएम ने कहा कि 2030 तक हम भारत-अमेरिकी व्यापार को दोगुनी बढ़ोतरी करेंगे। ट्रम्प ने पीएम मोदी को खुद से बेहतर नेगोशिएटर बताया है। ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ निगोशिएटर (मोल-भाव करने वाला) बताया। ट्रम्प  ने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। 

इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे
ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। साथ ही ट्रम्प ने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही।ट्रम्प ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका मिलकर लड़ेंगे। एशिया पैसेफिक के लिए भारत अहम देश। भारत के साथ डिफेंस बिजनेस और बढ़ाएंगे। भारत को तेल और एनर्जी सप्लाई करने पर ट्रम्प सहमत हुए हैं। AI डेवलपमेंट के लिए साथ में मिलकर काम करेंगे। अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा को कम करने पर समहति हुई।

जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। भारत टैरिफ लगाने के मामले में सबसे ऊपर है।  मुझे लगता है कि टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए उन्हें भारत में एक कारखाना बनाना पड़ा।

अहम समझौते पर दस्तखत 
ट्रम्प ने कहा कि टैरिफ मुद्दे पर हमने हर पहलू पर चर्चा की है। हम भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाते रहेंगे। भारत 70% टैरिफ लगाता है। खालिस्तान मुद्दे पर मुझे नहीं लगता के भारत के बाइडेन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे। बहुत ऐसी चीजें हुईं जो ठीक नहीं थी। हम अपराध को काबू करने पर भारत के साथ मिलकर काम करेंगे। ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि हम तेल, गैस और LNG की बिक्री के साथ घाटे के अंतर को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए हमने एक अहम समझौते पर दस्तखत किया है।

ट्रम्प ने भारत और अमेरिका संबंधों को संजोया है
पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में सबसे पहले कहा कि मैं मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है। जीवंत बनाया है। आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। 26/11 के आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का निर्णय लेने पर राष्ट्रपति ट्रम्प का आभारी हूं। हमारी अदालतें उसे न्याय के कटघरे में लाएंगी।

भारत-अमेरिका का साथ बेहतर विश्व को शेप कर सकता है 
पीएम मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है। PM ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो, मेक अमेरिका ग्रेट अगेन यानी ‘MAGA’ से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। 

ट्रम्प से मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह 
पीएम मोदी ने कहा कि उनके ट्रम्प के बीच मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है। पीएम मोदी ने आतंकवाद पर कहा कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत में नरसंहार करने वाले एक अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता हूं।

भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका 
मोदी ने कहा कि अमेरिकी भाषा में विकसित भारत मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन है। अमेरिका और भारत मिलकर काम करते हैं तो बन जाता ‘MEGA Partnership for prosperity.’और यही मेगा स्पिरिट हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कोप देती है। PM ने कहा ने कह कि भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है।

अमेरिका में अवैध रूप रहने वाले भारतीय को वापस लाने तैयार 
मोदी ने कहा कि अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जो भारत के नागरिक हैं। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्हें हम वापस लाने के लिए तैयार हैं। मोदी ने कहा कि रणनीतिक और भरोसेमंद साझेदारों के नाते हम जॉइंट डेवलेपमेंट, जॉइंट प्रोडक्शन और ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहे हैं।  एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश बढ़ाएंगे। 

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments