Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalIndia EV Revolution: EV क्रांति! संभावित है कि आपकी अगली कार भी...

India EV Revolution: EV क्रांति! संभावित है कि आपकी अगली कार भी होगी इलेक्ट्रिक…

CENTRE NEWS EXPRESS (18 MARCH DESRAJ)

India EV Revolution: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सरकारी नीतियां और ऑटोमोबाइल कंपनियों का भारी निवेश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 2024 में लगभग 20 लाख EVs की बिक्री इस बदलाव का प्रमाण है. महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e जैसी कारें भारत को वैश्विक EV बाजार में मजबूती से खड़ा कर रही हैं।

EVs क्यों हैं भविष्य का सबसे अच्छा विकल्प? (India EV Revolution)

  • कम प्रदूषण: EVs के लाइफटाइम कार्बन उत्सर्जन की तुलना में पेट्रोल-डीजल कारें 40% अधिक प्रदूषण करती हैं. यदि 100% नवीकरणीय ऊर्जा ग्रिड अपनाया जाए, तो यह उत्सर्जन 80% तक घट सकता है.
  • आर्थिक फायदे: यदि भारत में 30% EVs को अपनाया जाता है, तो देश का तेल आयात बिल ₹1.1 लाख करोड़ तक कम हो सकता है.
  • सरकारी समर्थन: FAME II योजना के तहत, EVs पर ₹10,000 प्रति kWh तक की सब्सिडी मिलती है, जिससे ये अधिक किफायती हो रही हैं.

Mahindra की नई EVs – BE 6 और XEV 9e (India EV Revolution)

महिंद्रा की नई Born Electric SUVs कई एडवांस फीचर्स के साथ आ रही हैं—

  • BE 6 – 59 kWh बैटरी, 680 किमी रेंज
  • XEV 9e – 79 kWh बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

फास्ट चार्जिंग: सिर्फ 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो सकती है.

महिंद्रा ने ₹16,000 करोड़ का निवेश किया है, जिससे भारत को EV हब बनाने में मदद मिलेगी.

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा सुधार (India EV Revolution)

  • सरकार और कंपनियां चार्जिंग नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही हैं.
  • सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हो रही है.
  • बैटरी टेक्नोलॉजी में सुधार से रेंज एंग्जायटी खत्म हो रही है।

क्या हाइब्रिड कारें अब जरूरी नहीं? (India EV Revolution)

  • हाइब्रिड कारें अब भी पेट्रोल-डीजल पर निर्भर हैं और EVs जितना प्रदूषण कम नहीं करतीं.
  • EVs पर सिर्फ 5% GST लगता है, जबकि हाइब्रिड्स पर 48% तक GST है.
  • सरकार हाइब्रिड कारों को सब्सिडी नहीं दे रही, क्योंकि वह EVs को भविष्य मान रही है.

EVs की बढ़ती लोकप्रियता – नया बाजार ट्रेंड

  • 2030 तक भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री $600 बिलियन तक पहुंच सकती है.
  • हर तीसरा कार खरीदार EV खरीदने की योजना बना रहा है.
  • EVs खरीदने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है – 52% महिलाएं EV खरीदने के फैसले में शामिल होती हैं.

भारत सरकार ने बैटरी और EV मैन्युफैक्चरिंग पर टैक्स में छूट दी है, जिससे EVs की कीमतें और घटेंगी.

भारत EV क्रांति का केंद्र बन रहा है

Bharat Mobility Global Expo 2025 में 30 से अधिक EV मॉडल पेश किए गए, जिनमें SUVs सबसे आगे रहीं. यह साफ संकेत है कि भारत EV पावरहाउस बनने की राह पर है.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments