Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalराजविंदर कौर थियाड़ा ने संभाला जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन चार्ज

राजविंदर कौर थियाड़ा ने संभाला जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन चार्ज

CENTRE NEWS EXPRESS(19 MARCH DESRAJ)

पंजाब सरकार ने जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, फाजिल्का, मोगा और पठानकोट समेत 20 जिलों के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और ट्रस्टीज नियुक्त किए हैं। बुधवार को राजविंदर कौर थियाड़ा को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का चार्ज संभाल लिया है। वही थियाड़ा के अलावा डा.जसबीर , हरचरन सिंह संधू, आत्मप्रकाश बबलू की इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टीज के तौर पर नियुक्ति हुई है।

इस अवसर पर राजविंदर कौर थियाड़ा ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाएंगी। आम आदमी पार्टी में हर वर्कर को एक नजर से देखा जाता है और हर वर्कर का सम्मान होता है। आम आदमी पार्टी में हर वर्कर को उसकी मेहनत का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने सबको साथ लेकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी है और इसी प्रेरणा से वे आगे बढ़ेंगे।

इसके अलावा लुधियाना में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में तरसेम भिंडर को नियुक्त किया गया है। पटियाला में मेघ चंदशेरमाजरा चेयरमैन, गुलजार पटियालवी, सनी पटियालवी और वीरपाल चहल को ट्रस्टी बनाया गया है।

होशियारपुर में गुरविंदर सिंह पाबला को चेयरमैन, सतवंत सिंह और बलवींदर सिंह सोनी को ट्रस्टी नियुक्त किया है। फाजिल्का में मोहिंदर कछुरा को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयमैन बनाया गया है। ट्रस्टीस के रूप में हरजीत साहरी और सुखविंदर सिंह की नियुक्ति की गई है। मोगा में रमन मित्तल को चेयरमैन, प्यारा सिंह बदनी और जगदीश शर्मा को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। पठानकोट में विभुति शर्मा को चेयरमैन, हरजीत सिंह और नतिंदर सिंह को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।

अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में करमजीत सिंह रिंटू को चेयरमैन बनाया गया है। भटिंडा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में जतिंदर भल्ला, कपूरथला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन साजन सिंह चीमा, तरन तारन में राजिंदर उस्मा, बटाला में यशपाल चौहान, गुरदासपुर में राजीव शर्मा, संगरूर में प्रीतम सिंह, नाभा में सुरिंदर पाल शर्मा, बरनाला में रामतीरथ मन्ना, फरीदकोट में गगन धालीवाल, एसबीएस नगर में सतनाम जलवाहा, फगवाड़ा में जरनैल नांगल और रूपनगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में पार्टी नेता शिवकुमार लालपुरा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नए पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपनी नई ज़िम्मेदारी को पूरा लगन और मेहनत के साथ निभाएंगे। आने वाले दिनों में और भी पार्टी वॉलंटियर्स को उनकी मेहनत और लगन के अनुसार उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।”

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments