CENTRE NEWS EXPRESS (3 APRIL DESRAJ)
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) इस समय काफी चर्चा में हैं. फिल्म में 13 अप्रैल 1919 में हुए ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’ की झकझोर देने वाली कहानी दिखाई जाएगी. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
वकील की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘केसरी’ (Kesari) में वीर सैनिक का किरदार निभाया था. वहीं, अब ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) में सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. सी. शंकरन नायर ने उस समय ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी और सच उजागर करने की कोशिश किया था.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक जबरदस्त कैप्शन लिखा है। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- यह एक घाव है। यह एक दहाड़ है. यह… #केसरीचैप्टर2 है. ट्रेलर अभी रिलीज हुआ है। 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी फिल्म।
केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) में आर माधवन (R Madhavan) नेविल मैकिन्ले की भूमिका में दिखाई देंगे. वकील नेविल मैकिन्ले ने उस लड़ाई में ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व किया था. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) एक युवा वकील दिलरीत गिल के रोल में दिखेंगी. 18 अप्रैल को ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।



