CENTRE NEWS EXPRESS (5 APRIL DESRAJ)
दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati) पिछले महीने की 11 मार्च को खत्म हो गया है. वहीं, अब मेकर्स ने 17वें सीजन का एक्साइटिंग नया प्रोमो जारी कर एक बड़ा अपडेट दिया है. केबीसी 17 के लिए इस महीने से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो रहे हैं।
बता दें कि सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शुक्रवार को ऑफिशियली प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पेट दर्द का मजाक करते दिखाया गया है. एक डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए आता है, लेकिन मजाक में कहता है कि बिग बी कुछ छिपा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. तभी मेगास्टार ने आखिरकार बड़ी खबर का खुलासा किया, कौन बनेगा करोड़पति 17 (Kaun Banega Crorepati 17) के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे।
सोनी टीवी ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा – “तैयार हो जाएं 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए. केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने ही वाले हैं.” इस शो का पिछले सीजन एक स्टार-स्टडेड शो रहा है. इसमें आमिर खान, जुनैद खान, विद्या बालन, फराह खान और अभिषेक बच्चन जैसी हस्तियां अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए हॉट सीट पर नजर आई थीं।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 17 (Kaun Banega Crorepati 17) के रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं. फैंस एक्साइटमेंट के साथ आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।



