CENTRE NEWS EXPRESS (16 JUNE DESRAJ)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वहीं, अब उनके हाथ एक हिट फिल्म के सीक्वल लग गया है. फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ (Singh VS Kaur 2) में अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की एंट्री हो गई है. इसकी जानकारी पंजाबी फिल्म स्टार गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने एक पोस्ट शेयर कर दिया है।
फिल्म से बाहर हुई सुरवीन चावला
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ’सिंह वर्सेज कौर’ (Singh VS Kaur) में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) को देखा गया था. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था और खुब प्यार दिया था. लेकिन अब इस फिल्म के सीक्वल में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की जगह ले लिया है।
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को आखिरी बार फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You for Coming) और किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में देखा गया था. दोनों फिल्में साल 2023 में रिलीज हुई थी. इससे पहले साल 2021 में पंजाबी मूवी ‘हौसला रख’ में भी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) नजर आई थी.



