CENTRE NEWS EXPRESS (19 JULY DESRAJ)
चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच यात्रियों को जल्द ही एक नई रेल सेवा का तोहफा मिलने जा रहा है. चंडीगढ़ के प्रशासक और राजस्थान के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उदयपुर से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था, जिसे तत्काल मंजूरी दे दी गई. इस नई रेल सेवा से उदयपुर मंडल के लोगों को चंडीगढ़ तक सीधी रेल सुविधा उपलब्ध होगी।
रेलवे ने इस नई ट्रेन का चार्ट तैयार कर लिया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी।
Chandigarh to Udaipur New Train
ट्रेन नंबर 20989 (उदयपुर-चंडीगढ़): यह ट्रेन उदयपुर से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को उदयपुर से चलेगी.
ट्रेन नंबर 20990 (चंडीगढ़-उदयपुर): यह ट्रेन चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से चलेगी।
यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर (उदयपुर), मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर रुकेगी.



