Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalBank Holidays: इस हफ्ते रहने वाली इतनी छुट्टियाँ! जानिए कब-कब रहेंगे बैंक...

Bank Holidays: इस हफ्ते रहने वाली इतनी छुट्टियाँ! जानिए कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

CENTRE NEWS EXPRESS (21 JULY DESRAJ)

आगामी सप्ताह में देशभर के विभिन्न राज्यों में बैंक अवकाश का सिलसिला देखने को मिलेगा। इसमें द्रुकपा त्से-ज़ी जैसे धार्मिक त्योहार, साथ ही शनिवार और रविवार के नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से ही अपनी स्थानीय बैंक शाखा से अवकाश संबंधी जानकारी प्राप्त कर लें। 

इस सप्ताह के प्रमुख बैंक अवकाश (21–28 जुलाई 2025)

26 जुलाई (शनिवार): चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के तहत सभी बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई (सोमवार): द्रुकपा त्से-ज़ी के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। यह एक प्रमुख बौद्ध पर्व है, जो भगवान बुद्ध द्वारा दिया गया प्रथम उपदेश स्मरण में मनाया जाता है। यह पर्व तिब्बती चंद्र पंचांग के अनुसार छठे महीने के चौथे दिन पड़ता है।

जुलाई 2025 के राज्यवार प्रमुख बैंक अवकाश सूची

3 जुलाई (गुरुवार) खर्ची पूजा अगरतला
5 जुलाई (शनिवार) गुरु हरगोबिंद जयंती जम्मू और श्रीनगर
6 जुलाई (रविवार) साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में
12 जुलाई (शनिवार) दूसरा शनिवार पूरे भारत में
13 जुलाई (रविवार) साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में
14 जुलाई (सोमवार) बेह दीनखलम शिलांग (मेघालय)
16 जुलाई (बुधवार) हरेला देहरादून (उत्तराखंड)
17 जुलाई (गुरुवार) यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि शिलांग
19 जुलाई (शनिवार) केर पूजा अगरतला
20 जुलाई (रविवार) साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में
26 जुलाई (शनिवार) चौथा शनिवार पूरे भारत में
27 जुलाई (रविवार) साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में
28 जुलाई (सोमवार) द्रुकपा त्से-ज़ी गंगटोक

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक अवकाश के दौरान भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम जैसी डिजिटल सुविधाएं सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगी, जब तक कि कोई तकनीकी समस्या या विशेष सूचना न जारी की जाए। क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश की तिथियाँ भिन्न हो सकती हैं।

आरबीआई द्वारा घोषित बैंक अवकाश सूची परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के तहत जारी की जाती है। चेक समाशोधन, डिमांड ड्राफ्ट, वचन पत्र जैसे दस्तावेज़ों पर आधारित सेवाएं अवकाश के दौरान उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए, आपात स्थिति या लंबे सप्ताहांत की तैयारी के लिए, अपने नज़दीकी बैंक शाखा से संपर्क कर आगामी छुट्टियों की पुष्टि अवश्य कर लें।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments