Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत को U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस क्रिकेटर पर बनी डॉक्यूमेंट्री,...

भारत को U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस क्रिकेटर पर बनी डॉक्यूमेंट्री, टीजर हुआ रिलीज

CENTRE NEWS EXPRESS (31 JULY DESRAJ)

साल 2012 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाली टीम के कप्तान उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कुशल नेतृत्व ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे थे. वहीं, अब उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की जिंदगी की अनकही कहानी एक डॉक्यूमेंट्री के जरीए सामने आने वाली है. हाल ही में अनब्रोकन: द अनमुक्त चंद स्टोरी’ डॉक्यूमेंट्री का टीजर रिलीज किया गया है

डॉक्यूमेंट्री का टीजर हुआ रिलीज

बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री में उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) के संघर्ष के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा. सितंबर में रिलीज होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है. सामने आए टीजर में उनमुक्त खुद बता रहे हैं कि अब जब भी कोई क्रिकेटर फेल होता है, तो उसे अगला उनमुक्त चंद का टैग दे दिया जाता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान

साल 2012 में उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद धीरे-धीरे उनका नाम गायब हो गया और प्रशंसकों के मन में सवाल उठने लगे- आखिर उनमुक्त चंद कहां गायब हो गए? कुछ लोग तो कहने लगे थे कि उन्होंने महज 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया है. वहीं, अब उनकी ये डॉक्यूमेंट्री फैंस के सभी सवालों का जवाब देने के लिए आ रही है।

राघव खन्ना के निर्देशन में बनी है डॉक्यूमेंट्री

बता दें कि उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन राघव खन्ना ने किया है. वहीं, इसका निर्माण रिवरलैंड एंटरटेनमेंट और तुडिप एंटरटेनमेंट ने किया है. उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की डॉक्यूमेंट्री सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments