CENTRE NEWS EXPRESS (13 AUGUST DESRAJ)
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना बेटिंग ऐप केस (betting app case) में फंसते नजर आ रहे हैं। ईडी ने बेटिंग ऐप केस में सुरेश रैना को समन भेजकर आज (13 अगस्त) को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। यह पूरा मामला अवैध सट्टेबाजी प्लैटफॉर्मम 1xBet का है। बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में अपना गेमिंग एम्बेसडर बनाया था। बेटिंग कंपनी ने तब कहा था कि सुरेश रैना के साथ हमारी यह साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी।
इससे पहले ईडी की जांच टीम ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था। जिससे एक अन्य बेटिंग ऐप ‘Parimatch’ का संचालन कर रहे सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।
बता दें कि ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ बीते कुछ समय में अपनी जांच तेज की है और ऐसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफार्मों 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 के लिए विज्ञापन करने के मामले में चल रही जांच के हिस्से के रूप में, ईडी ने इससे पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ-साथ एक्टर सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ कर चुकी है।
2,000 करोड़ से ज्यादा अवैध खातों में जमा हुए पैसे
इस मामले की जांच 2024 में तब शुरू हुई, जब मुंबई के पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्डरिंग अधिनियम के तहत एक केस दर्ज हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला कि ठगे गए उपभोक्ताओं से इकट्ठा किया गया पैसा एक म्यूल खाता/अवैध खाता में जमा करवाया था। यह पैसा कई सारे एजेंट्स के माध्यम से बांटे गए थे। रिपोर्ट्स अनुसार यह रकम 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। चूंकि सुरेश रैना बेटिंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बने, इसलिए बुधवार को इस मामले में उनका बयान दर्ज किया जाएगा।



