Centre News Express (Desraj
बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा. इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन करते हुए दूल्हे को आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर का है. शाही आदित्य उर्फ शुभम की बीते चार फरवरी को बोचहा थाने के मझौली में शादी हुई थी. मंगलवार शाम आदित्य ने परिजनों से पांच मिनट में आने की कही और घर से निकल गया. इसके कुछ देर बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. आदित्य उर्फ शुभम बैंककर्मी है.
इसके बाद परिजनों ने देखा तो शुभम घर पर नहीं था. काफी तलाश की गई, मगर कोई पता नहीं चल सका. परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की और शुभम की तलाश में टीमें निकलीं. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की.
इसके बाद पुलिस ने 36 घंटे में शुभम को बरामद कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो शुभम ने निजी कारणों के साथ ही मानसिक तनाव होने की बात बताई. शुभम आरा रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में मिला. इसके बाद पुलिस उसे मुजफ्फरपुर लेकर आई.