CENTRE NEWS EXPRESS (25 SEPTMBER DESRAJ)
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हजारा में “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर (SDKM) और सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड (SIB) की विशेष भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन SDKM संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा SIB नॉर्थ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सूफ़ी राज जैन के आशीर्वाद से हुआ। गुरु जी ने संदेश दिया कि –स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत की पहचान है।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुलदीप कौर ने विशेष सहयोग दिया।कार्यक्रम में SDKM टीम से पंजाब सचिव गौरव जैन, जालंधर अध्यक्ष रुचि चोपड़ा, विशाल वर्मा, रिंकू चोपड़ा और गौरव जसवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संदेश दिया गया कि नशा शरीर और आत्मा दोनों को खोखला करता है, नशा छोड़ना ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की सच्ची राह है तथा स्वदेशी अपनाकर ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है।

SDKM और SIB ने कहा कि संगठन आगे भी समाज को जागरूक करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रखेंगे।




