Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली में ‘पुष्पा स्टाइल’ में हुई लाल चंदन की तस्करी, करोड़ों कीमत...

दिल्ली में ‘पुष्पा स्टाइल’ में हुई लाल चंदन की तस्करी, करोड़ों कीमत का 10 टन लाल चंदन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

CENTRE NEWS EXPRESS (7 OCTOBER DESRSJ)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुष्पा स्टाइल लाल चंदन (Red sandalwood) तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आंध्र प्रदेश पुलिस और रेड सैंडलवुड एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स (RSASTF) के साथ मिलकर तुगलकाबाद गांव स्थित एक गोदाम पर छापा मारा, जहां से करीब 9,500 किलोग्राम (लगभग 10 टन) लाल चंदन बरामद किया गया। बरामद चंदन की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह चंदन तिरुपति, आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से दिल्ली लाया गया था, ताकि इसे आगे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जा सके। इस संयुक्त ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो लंबे समय से लाल चंदन की सप्लाई चेन से जुड़े हुए थे।

पुलिस के अनुसार, तस्कर ट्रक और मालवाहक वाहनों के जरिए लकड़ी की खेप को वैध माल के बीच छिपाकर दिल्ली भेजते थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़ी गई खेप का इस्तेमाल विदेशी खरीदारों को सप्लाई करने के लिए किया जाना था। पुलिस ने अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

इस मामले की जांच में पता चला कि अगस्त 2025 में तिरुपति पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR इस पूरी कार्रवाई की जड़ थी। उस प्राथमिकी में लाल चंदन की बड़ी मात्रा में चोरी की शिकायत की गई थी। जांच के दौरान, आंध्र प्रदेश पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी किया गया लाल चंदन दिल्ली भेजा जा रहा है।

इस खुलासे के बाद, आंध्र प्रदेश टास्क फोर्स (RSASTF) ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF), दक्षिण-पूर्व जिला के साथ साझा की। दोनों राज्यों की पुलिस ने एक संयुक्त टीम गठित की और खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली में छापेमारी की योजना बनाई। इसी समन्वित कार्रवाई के तहत तुगलकाबाद गांव के गोदाम पर छापा मारा गया, जहां से करीब 10 टन लाल चंदन बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में अंतरराज्यीय सहयोग की अहम भूमिका रही, क्योंकि तस्करों का नेटवर्क दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक फैला हुआ है। अब जांच टीमें इस गिरोह के सप्लायर, ट्रांसपोर्टर और खरीदारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर 6 अक्टूबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने दिल्ली से दो आरोपियों — इरफान (पुत्र नूर मोहम्मद) और अमित संपत पवार (पुत्र संपत करम पवार) को गिरफ्तार किया। दोनों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से लाल चंदन के लट्ठे हासिल किए थे।

आरोपियों ने इन लकड़ियों को ट्रक में छिपाकर दिल्ली लाने की बात स्वीकार की। उनके बयान के आधार पर, संयुक्त टीम ने तुगलकाबाद गांव स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां से करीब 10 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई। बरामद चंदन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में इस चंदन की आगे सप्लाई और निर्यात की योजना बना रहे थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों और खरीदारों की पहचान करने में जुटी है।

दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्व जिला स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम में शामिल अधिकारी:

इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान

एएसआई (ASI) मुकेश

हेड कांस्टेबल (HC) मनोज

हेड कांस्टेबल (HC) शहजाद

हेड कांस्टेबल (HC) कपिल

हेड कांस्टेबल (HC) भीम

वहीं, आंध्र प्रदेश पुलिस की RSASTF (लाल चंदन रोधी तस्करी टास्क फोर्स) टीम में ये अधिकारी शामिल थे:

इंस्पेक्टर खादर बाशा

एसआई (SI) मुरलीधर

कांस्टेबल (CT) बिलाल

कांस्टेबल (CT) कृष्णा

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों टीमों के बीच साझा खुफिया जानकारी और तेज़ एक्शन के चलते तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त हुआ। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद लाल चंदन की खेप को दिल्ली से आगे कहां भेजा जाना था।

जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका उद्देश्य इन लाल चंदन के लट्ठों को चीन और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में तस्करी करना था। इन देशों में लाल चंदन की औषधीय और वाणिज्यिक मांग बहुत अधिक है, इसलिए इसकी कीमत भी काफी ऊंची है। पुलिस अब उनके अन्य संपर्कों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी रखे हुए है।

अरेस्ट किए गए आरोपियों में से:

इरफान

पिता का नाम: नूर मोहम्मद

पता: टोली चौकी, हैदराबाद

पेशा: रोजी-रोटी कमाने के लिए लाल चंदन की तस्करी करता था

पिछला रिकॉर्ड: 2023 में तिरुपति पुलिस स्टेशन द्वारा लाल चंदन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments