–प्रतापपुरा गांव क्रॉस करने के बाद खतरनाक कट बन रहा हादसों का कारण, कई लोग गंवा चुके है जान
CENTRE NEWS EXPRESS (15 OCTOBER DESRAJ)
जालंधर नकोदर हाईवे पर गांव प्रतापपुरा के पास देर रात कर और बाइक की टक्कर हो गई। दोनों वहां एक ही दिशा में जा रहे थे। हादसा प्रतापपुर क्रॉस करने के दौरान खतरनाक कट पर हुआ। घायल युवक की पहचान मोहित निवासी अलीपुर के रूप में हुई है। कर की टक्कर लगने से हाथ और पर फ्रैक्चर हो गए हैं। लोगों की मदद से घायल युवक को लामबड़ा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कार चालक हिट करने के बाद मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी। वही जिस जगह पर हादसा हुआ। वहां कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
प्रतापपुरा निवासी रोशन भंडारी ने कहा जब यह हादसा हुआ वह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे। मोटरसाइकिल चालक अपनी दिशा में आ रहा था और उसके साथ कार भी। प्रताप पुरा निकलने के बाद जैसे ही दोनों वहां एक लेन में आने लगे तो ऊंचाई होने के कारण कार की टक्कर बाइक से हो गई। बाइक चालक मैं संभालने की कोशिश की लेकिन गिर गया। गनीमत यह रहा की पीछे से कोई और वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी। रोशन भंडारी ने बताया कि पिछले साल मार्च महीने में इसी जगह पर ट्रक के साथ एक्टिवा पर सवार तीन नाबालिग बच्चों की मौत हुई थी। उससे एक हफ्ते बाद इसी जगह पर जालंधर के रहने वाले दंपति की मौत भी कार की टक्कर ज़ हुई थी।
गांव वासियों ने बताया कि यह एक ऐसा पॉइंट है जहां हर दूसरे दिन हादसे होते हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से इस रूट पर कोई भी ब्लिंकर नहीं लगाया गया। सर्दियों की शुरुआत में इस पॉइंट पर हाथ से होने का खतरा बढ़ जाता है। बताया जा रहा है कि जिस युवक का एक्सीडेंट हुआ। वह राजमिस्त्री का काम करता है। वहीं पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया क्योंकि युवक बेहोशी में है।



