सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर के पीएचसी रंधावा मसंदा में राकेश कुमार मल्होत्रा मैमोरियल चेरिटेबल सोसाइटी और विद्यक सोसाइटी के सहयोग से राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान की शुरूआत मुख्य अतिथि समाज सेविका राजपाल कौर और समाज सेवक पलविंदर सिंह ने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दो बूंदे पिला कर की।
यह अभियान सिविल सर्जन डॉ. जगदीप चावला और एसएमओ करतारपुर डॉ. रमन गुप्ता की अगुवाई में पी.एच.सी रंधावा मसंदा अधीन क्षेत्रों में चलाया गया।
प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.हेमन्त मल्होत्रा ने बताया कि कुल 8 बूथों पर पांच साल तक के 951 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गई और अगले दो दिनों में टीमें घर-घर जाकर पोलियो अभियान पूरा करेंगी। इस अवसर पर सी.एच.ओ इंदु बाला, ए.एन.एम ज्योति, ए.एन.एम नीतू देवी, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।