सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
घर के बाहर पानी को स्टोर करने के लिए बनाए गए अंडरग्राउंड टैंक में डेढ साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। ये घटना मोहाली के सेक्टर 89 की है। जहां महिला बर्तन धो रही थी तो उसकी बच्ची अचानक पानी के टैंक में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे के बारे में परिवार वालों को तब पता चला। जब बच्ची का पिता काम से घर आया और अपनी बेटी को ढूंढने लगा। जब बच्ची नहीं मिली तो पिता को शक हुआ कि कहीं पानी के टैंक में नहीं तो गिर गई।
जानकारी देते हुए बच्ची जान्हवी के पिता विकास कुमार ने बताया कि बेटी जब घर के आंगन में नहीं दिखी तो उन्होंने बाल्टियों से पानी के टैंक को खाली करना शुरु कर दिया। कुछ देर बाद जाह्ववी उसमें दिखाई दी। बेटी की सांसे चल रही थी तो उसे पास ही डाक्टर के पास लेकर गया। डाक्टर ने सिविल अस्पताल ले जाने के लिए कहा। जहां डाक्टरों ने उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आसपास के इलाके में लोग भी काफी हैरान हो गए और माहौल भी गमगीन हो गया।



