सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया है। जिस कारण यूजर्स को इसे चलाने में दिक्कत आई। दरअसल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और न ही वीडियोज देख पा रहे हैं। करीब 1 घंटे बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम दोबारा से वर्किंग में आ गई।
अचानक लॉग आउट हुए अकाउंट
दरअसल भारत में करीब 8 बजकर 52 मिनट पर अचानक ही लोगों के फोन पर फेसबुक का अकाउंट लॉग आउट हो गया। लोग इंस्टाग्राम पर रील्स भी नहीं देख पा रहे थे। जिस कारण लोग डर गए थे कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया।
बार-बार चैक कर रहे हैं इंटरनेट
फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से यूजर्स बार-बार अपना इंटरनेट चैक कर रहें हैं। कहीं उनके इंटरनेट में कोई समस्या तो नहीं। पर जब वह यूट्यूब या दूसरे किसी प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो प्ले कर रहे हैं तो उस पर बिना किसी समस्या के वीडियो चल रही है।
यूट्यूब का सर्वर भी हुआ था डाउन
वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब का सर्वर भी डाउन हुआ था। जिस कारण लोग यूट्यूब पर न ही वीडियोज देख पा रहे थे। तो वहीं वीडियो क्रिएटर भी अपनी वीडियो अपलोड नहीं कर पा रहे थे। पर कुछ देर बाद कंपनी ने इस समस्या को हल कर लिया था।
गूगल की सेवाएं भी ठप्प
सिर्फ मेटा की इंस्टाग्राम और फेसबुक ही नहीं बल्कि गूगल के ऐप्स पर भी इसका असर पड़ा है। गूगल का प्ले स्टोर और यूट्यूब में भी समस्याएं आ रही हैं। लोग इन ऐप्स को ओपन नहीं कर पा रहे हैं और बार बार रिलोडिंग का ऑप्शन बता रहा है।
माइक्रोसोफ्ट पर भी पड़ा असर
माइक्रोसोफ्ट का भी सर्वर डाउन बताया जा रहा है। माइक्रोसोफ्ट को चलाने में भी लोगों को समस्याएं सामने आ रही हैं। जिस कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं और वह अपना ऑफिस का काम नहीं कर पा रहे हैं।
एक्स पर लोग बना रहे हैं मीम्स
वहीं सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने का मजाक भी बना रहे हैं। लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।
साइबर अटैक की आशंका
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कुछ लोग इसे साइबर अटैक से भी जोड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि एक साथ इतनी बड़ी कंपनियों के सर्वर डाउन होना शक पैदा करता है। क्योंकि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कंपनियां एक साथ डाउन हुईं है जो साइबर अटैक की आंशका पैदा कर रही हैं।