सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर के मिट्ठापुर रोड पर एक गोदाम से चोर लाखों रुपए का सामान और कैश लेकर फरार हो गए है। जानकारी अनुसार गोदाम से चोर 2 लाख कैश, 10 बोरी बादाम, 2 किशमिश की बोरी व 1 काली मिर्च की बोरी लेकर फरार हुए है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
कैश के साथ 10 बोरी बादाम लेकर फरार हुए चोर
गोदाम के मालिक मोहित कंधारी निवासी अर्बन स्टेट ने बताया कि रात करीब 9 बजे गोदाम बंद करके गए थे। लेकिन जब अगले दिन सुबह गोदाम में आए तो गेट खुला पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी में पड़े 2 लाख 15 हज़ार कैश, 10 बोरी बादाम, 2 किशमिश की बोरी व 1 काली मिर्च की बोरी गोदाम से गायब थी।
DVR भी ले गए साथ
पुलिस ने बताया कि मोहित कंधारी किरयाना होलसेल का काम करते है। वहीं चोर इतने शातिर थे कि गोदाम में लगे DVR भी उखाड़ कर ले गए है। हालांकि कॉलोनी में लगे कैमरे में चोर कैद हो गए है। वहीं मौके पर पहुचे ASI सुखदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।