Centre News Express (Desraj)
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है. वहीं नामांकन भरने के लिए 19 अप्रैल आखिरी तारीख है. तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायू, आंवला और बरेली सीट शामिल है.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक 45 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए 16 अप्रैल को 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया. इसके पहले 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से चौधरी सौलत अली, किसान क्रांति दल से संतोष, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश कुमार व अरविन्द कुमार ने नामांकन पत्र भरा है. हाथरस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से अनूप सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी से जयवीर सिंह ने नामांकन पत्र भरा है.
आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से पूजा, आदर्श समाज पार्टी से चन्द्रपाल ने नामांकन पत्र भरा है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से रामनिवास, न्यायधर्म सभा पार्टी से चन्द्रसेन शर्मा, भारतीय मजदूर जनता पार्टी से संगीता व राष्ट्रीय जनसंचार दल से वेदप्रकाश ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.