Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePoliticalकाला चश्मा, क्‍यूट स्‍माइल वाली लेडी पोलिंग ऑफिसर; वायरल हुई Glamorous चुनाव...

काला चश्मा, क्‍यूट स्‍माइल वाली लेडी पोलिंग ऑफिसर; वायरल हुई Glamorous चुनाव अधिकारी की तस्वीर, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

Centre News Express (Desraj)

 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल, 19 अप्रैल को 6 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे. मतदान से पहले कर्मचारियों चुनावी सामग्री भी बांट दी गई हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. महिला को लेकर यूजर्स अपने अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं.

दरअसल, कल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी चल रही है. केंद्रों पर मतदान दल पहुंच चुका है. मतदान सामग्री वितरण कार्यक्रम में रवाना होने वाले मतदान दलों में अनेक रंग भी देखे जा रहे हैं. कहीं पर पति-पत्नी साथ जा रहे हैं तो कहीं पर महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी हैं.

ऐसे में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक फोटो बहुत वायरल हो रही है. जिसमें एक बड़ी ही स्टाइलिश पोलिंग ऑफिसर की फोटो है. कत्थई और पीले रंग के सूट में काला चश्मा लगाए यह महिला अधिकारी जिस उमंग और उत्साह से EVM हाथ में लिए मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही है, उसे देखकर मतदान कर्मियों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सुशीला कनेश की फोटो मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने भी अपने सोशल अकाउंट X पर शेयर की है. आयोग ने लिखा, ”लोकसभा निर्वाचन – 2024 कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम मतदान कराने चले हम… छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना.” वहीं चुनाव आयोग के फोटो शेयर करते ही कमेंट की बाढ़ आ गई है. इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा, ”Kindly मेरा वोटर लिस्ट भी मैडम के बूथ पर ट्रांसफर करो.”

गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की एक महिला अधिकारी रीना द्विवेदी की पीली साड़ी वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इसके बाद खरगोन में एक महिला अधिकारी विराज नीमा की गुलाबी साड़ी और काला चश्मा पहने हुए मतदान केंद्र के लिए रवाना होते हुए एक फोटो ने तहलका मचाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments