Centre News Express (desraj)
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत छह सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से लेकर अब तकके मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (इलेक्शन कमीशन) ने मतदान प्रतिशत की जानकारी दी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि- मॉकपोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। कुछ BU, CU और VVPAT को मॉक पोल में शिकायत के बाद बदला गया है। BU 78 CU 59 और VVPAT 88 बदली गई है। सभी केंद्रों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सबसे ज्यादा पोलिंग बालाघाट से 35.64 परसेंट रिपोर्ट हुई है। सबसे ज्यादा पोलिंग बालाघाट के बैहर में 43.96 परसेंट वोटिंग हुई है। बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर दुघलाई में 100 परसेंट वोटिंग हुई। सुबह से ही लंबी लाइनें लगी हुई हैं।