Centre News Express (Desraj)
रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की एंट्री हुई है। CM ममता ने रामनवमी यात्रा में हिंसा को पूर्वनियोजित बताते हुए इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। ममता ने कहा कि आपको रामनवमी के जुलूस में तलवारें लेकर जाने को किसने कहा? आपने रामनवमी से एक दिन पहले डीआईजी को क्यों हटा दिया? ताकि आप हिंसा करो।
उन्होंने रायगंज में कहा कि योगी आदित्यनाथ भाषण देने बंगाल आ रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि पहले खुद का राज्य संभालो. बीजेपी की हमारी लक्ष्मी भंडार योजना को रोकने की धमकी देने की हिम्मत कैसे हुई। हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं। हम ईद मनाते हैं और इफ्तार में भी हिस्सा लेते हैं। मैं चर्च में क्रिसमस में भी हिस्सा लेती हूं। हम सभी के साथ मिलकर रहते हैं। हमने बचपन से यही सीखा है।
वहीं मामले में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Bengal BJP President Sukant Majumdar) ने दावा किया कि रामनवमी के जुलूस पर हमला टीएमसी के लोगों ने किया। सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को उकसाने की कोशिश की। हम चाहते हैं कि मामले की जांच एनआईए करें।
ममता ने दी थी दंगे भड़कने की चेतावनी
बता दें कि यह घटना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर दंगे भड़कने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद हुई है। उन्होंने कहा था कि रामनवमी के मौके पर राज्य में दंगे भड़काने की साजिश रची जा रही है। ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि दंगा होने की संभावना है और वे दंगा करके और वोट लूटकर (चुनाव) जीतेंगे।
ये था मामला
बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार (को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में शोभायात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। शक्तिपुर में ही बुधवार शाम को शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई। इस बीच इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।