CENTRE NEWS EXPRESS (18 MAY) (DESRAJ)
जालंधर 24 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर जालंधर लोकसभा संचालन समिति की बैठक लोकसभा प्रदेश कार्यालय में हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर लोकसभा में 24 मई को होने वाली जनसभा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश लोकसभा इंचार्ज एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर, जालंधर लोकसभा के इंचार्ज एवं पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ,जालंधर लोकसभा के विस्तारक राजन शर्मा, पुनीत शुक्ला, महामंत्री राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, अश्विनी भंडारी, राजीव ढींगरा, हितेश स्याल ,राजू मागो, मनीष विज, भगवंत प्रभाकर,अमित भाटिया व अन्य उपस्थित थे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए राकेश राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जालंधर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं इस जनसभा का स्थान एवं समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मंत्री निवासन के साथ अगली बैठक में विचार विमर्श करके तय किया जाएगा।