CENTRE NEWS EXPRESS (15 DECEMBER DESRAJ)
जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। स्कूलों के प्रिंसिपल को धमकी भरी मेल भेजी गई। मेल मिलते ही तुरंत स्कूलों में चलती क्लास को बंद कर लाइटें बुझा दी गईं। इसके बाद पेरेंट्स को वॉट्सऐप, फोन कॉल और स्कूल एप की मदद से सूचना दी गई कि वह तुरंत अपने बच्चों को ले जाएं।
ढ़ाई बजे की जगह सुबह 11 बजे ही छुट्टी होने से पेरेंट्स भी घबरा गए। सभी अपने कामकाज छोड़ तुरंत बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जालंधर के KMV स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, IVY वर्ल्ड स्कूल और शिव ज्योति स्कूल को यह धमकी भेजी गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि ई-मेल से धमकी मिली है। एंटी साबोटाज टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। पूरे स्कूल को खंगाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर स्कूल खाली कराए गए हैं।

इससे पहले अमृतसर में भी 3 स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन खालिस्तान रेफरेंडम ने ली थी। हालांकि अभी तक अमृतसर पुलिस धमकी देने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं कर पाई है।




