Centre News Express (29 MAY DESRAJ)
नौतपा के 9 दिन में से 5 दिन पूरे होने वाले हैं। पूरा उतर भारत गर्मी की चपेट में आया हुआ है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में लोग हीट वेव का शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में भारी भीड़ हो रही है। डाक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं कि पूरी बाजू वाले ही कपड़े पहनकर बाहर निकलें और अपने आप को किसी तरह से तीखी धूप से बचाएं। नौतपा के पांचवे दिन दिल्ली का तापमान 48 तो राजस्थान का तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी, राजस्थान और पंजाब समेत उतर भारत में गर्मी का कहर अभी जारी रहेगा। गंगानगर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्यिस, बीकानेर और कोटा में भी 48 डिग्री से पार रहा है। वहीं चक्रवर्ती तूफान रेमल के कारण पश्चिम बंगाल, पूर्वोतर भारत आदि में जमकर बारिश हो रही है। इसके इलावा मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि केरल, माहे, लक्षदीप और अंडमान निकोबार, सब हिमालयी में 31 मई तक बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब व हिमाचल में वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के कारण अभी कुछ मौसम में बदलाव नहीं होने वाला है। हिमाचल भी इस समय पूरी तरह से तप रहा है। लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की हुई है कि घरों से बाहर न निकलें अगर जरुरी काम नहीं है तो।