Centre News Express (26 MAY DESRAJ)
डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज विधान सभा हलका करतारपुर के लिए स्थानीय लायलपुर खालसा कालेज फार वूमैन में स्थापित किए वोटर फैसीलीटेशन सैंटर में पोस्टल बैलट पेपर द्वारा मतदान किया।
डिप्टी कमिश्नर डा.अग्रवाल, जो कि फ़िरोज़पुर जिले के रजिस्टर्ड वोटर है, ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के बाद पोस्टल बैलट मतदाताओं के लिए फैसिलीटेशन सैंटर में किए प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया।
डा. अग्रवाल ने कहा कि कोई भी योग्य वोटर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान से वंचित न रहे जिससे लोक सभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक पोलिंग के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
उन्होंने बताया कि वह कर्मचारी जो किसी अन्य ज़िले से सबंधित है परंतु उनकी चुनाव ड्यूटी जालंधर ज़िले में लगी हुई है, वह वोटर फैसीलीटेसन सैंटर में पोस्टल बैलट पेपर के द्वारा मतदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा वोटर फैसिलीटेशन सैंटरों और चुनाव पार्टियाँ रवाना करने वाले स्थानों पर 31 मई को भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने पोल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी मतदान के लिए ईडीसी सेवा का प्रयोग करने को कहा और साथ ही बताया कि ज़िला प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात व्यक्तियों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए गए है।
डा.अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव के लिए ज़िले के लगभग 16.42 वोटरों की सुविधा के लिए 1951 पोलिंग बूथ बनाए गए है। उन्होंने लोकतंत्र की ज़मीनी स्तर पर मज़बूती के लिए लोगों को बड़ी संख्या में भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर डा. अमित महाजन ने भी पोस्टल बैलट पेपर द्वारा मतदान किया।