पति के साथ बाजार जा रही बुजुर्ग महिला की बालियां छीन लुटेरे हुए फरार, रो रो हुआ बुरा हाल

0
81

CENTRE NEWS EXPRESS (24 JUNE DESRAJ)

जालंधर के मॉडल टाउन में सोमवार सुबह अपने पति के साथ एक्टिवा पर बाजार के लिए जा रही बुजुर्ग महिला की बालियां झपटकर मोटरसाइकिल सवार लुटेरा मौके से फरार हो गया। लुटेरे ने जैसे ही बालियान खींची तो महिला के कान का मांस फट गया और खून बहने लगा। मॉडल टाउन मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल ने पहले तो डॉक्टर के पास उनका इलाज करवाया और फिर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

जानकारी देते हुए प्रधान राजीव दुग्गल ने बताया कि महिला का नाम सुरेंद्र कौर है और वह अपने पति दरबारी लाल के साथ जालंधर हाइट्स में रहती हैं। सुबह किसी काम को लेकर दोनो मार्केट निकले थे। लेकिन मॉडल टाउन में मोटरसाइकिल पर आए लुटेरे ने पीछे से महिला के कान की बाली झपट ली। महिला एक्टिवा से गिरते गिरते बच्ची लेकिन उसके कान का बुरा हाल हो गया और खून बहने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here