Thursday, December 18, 2025
Google search engine
HomeBreakingरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी– रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों का किया...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी– रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों का किया संचालन

Centre News Express (25 JUNE DESRAJ)

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हरियाणा से होकर चलने वाले 6 स्पेशल ट्रेनों की संचालन की अवधि बढ़ा दी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण यह फैसला लिया गया है। इनमें से 5 ट्रेनें रेवाड़ी से होकर चलती है। इसके साथ ही रेलवे ने साबरमती-हरिद्वार, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट ट्रेनों का समय बदल दिया गया है।

इन ट्रेनों का विस्तार

  1. 1.गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  2. 2. गाड़ी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है”
  3. 3. गाड़ी संख्या 09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 
  4. 4.गाड़ी संख्या 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  5. 5. गाड़ी संख्या 09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

6. गाड़ी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

साबरमती-हरिद्वार और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

  1. 1.गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
  2. 2. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments