Centre News Express (26 July Desraj)
फेमस यूट्यूबर एल्विश जहां भी जाते हैं वो विवाद अपने साथ ही लेकर जाते हैं और उकी मुसीबतें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं औऱ वो एक बार फिर से विवादों में घिर में गए हैं और इस बार मामला है काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करना का आरोप लगा है और इसी वजह से उनपर वाराणसी के उपायुक्त से शिकायत की गई है. बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में लेटर के जरिए शिकायत दी है, तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.
विवादों के हीरो एल्विश यादव
एल्विश यादव जब से बिग बॉस का हिस्सा बने हैं वो आए दिन किसी ना किसी वजह से विवादों में घिर ही जाते हैं. पिछले कुछ समय से वो कोबरा कांड की वजह से फंसे हुए थे और बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें कुछ दिनों तक जेल की हवा तक खानी पड़ी थी. इसके साथ ही उनके संग ED का साया भी चल रहा है. इसी बीच में अब वो बाबा भोलेनाथ की नगरी में गए थे औऱ यहां पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करवा ली हैं और अब उनपर शिकायत दर्ज हो गई है।
मंदिर के अंदर फोटो क्लिक करवाना बैन है
एल्विश यादव के खिलाफ वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में लेटर के जरिए शिकायत दी है और प्रतीक कुमार ने पत्र में लिखा, ‘सोशल मीडिया और दूसरे सूचना प्रसारण के जरिए जानकारी मिली कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है।
मंदिर के अहम नियमों का उल्लंघन हुआ
लेटर में आगे लिखा है- ‘प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं. इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है. इसीलिए पूरे मामले पर ध्यान लेकर जरूरी एक्टर कार्रवाई करें.’ वकील ने कहा है, ‘आज एल्विश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. उसके बाद परिसर में, जहां मोबाइल ले जाना सख्त मना है, वहां उन्होंने तस्वीर क्लिक की. ये मंदिर के अहम नियमों का उल्लंघन हैं.’ इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है और उचित कार्रवाई की जाएगी।