Centre News Express (26 July Desraj)
निर्माता OpenAI ने अब SearchGPT लॉन्च किया है, जो एक एआई संचालित सर्च इंजन है। SearchGPT के जरिए अब यूजर्स वेब पर रियल टाइम इंफोर्मेशन प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। OpenAI का SearchGPT बाजार में टेक दिग्गज कंपनी Google को कड़ी टक्कर देगा
सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित कंपनी ने कहा कि वह SearchGPT का टेस्टिंग कर रही हैं, जो नए एआई सर्च फीचर्स का एक टेंपरेरी प्रोटोटाइप है, यह आपको तेज और समय पर जवाब देता है।
OpenAI ने कहा कि वह सबसे पहले फीडबैक प्राप्त करने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ सर्च इंजन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने कहा, ‘हालांकि यह प्रोटोटाइप टेंपरेरी है, लेकिन हम भविष्य में इनमें से बेस्ट फीचर्स को सीधे ChatGPT में एकीकृत करने की योजना बना रहे हैं।
यूजर्स को सर्च में पब्लिशर्स को लिंक कर उनसे जुड़ने में मदद करने के लिए SearchGPT को डिजाइन किया गया है। यहां यूजर्स अपने जरूरत व सुविधा के अनुसार फॉलो-अप सवाल पूछ सकेंगे। ऐसा करते समय आपको बिल्कुल यह फील होगा कि जैसे आप किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं।
OpenAI ने कहा, ‘रिस्पांस में क्लीयर, इन-लाइन, नेम और लिंक होते हैं, ताकि यूजर्स को पता चले कि जानकारी कहां से आ रही है और वे सोर्स लिंक वाले साइडबार में और भी ज्यादा रिजल्ट्स के साथ जल्दी से जुड़ सकते हैं। कंपनी ने कहा कि वह लोकल जानकारी और कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में सुधार करती रहेगी।
SearchGPT में एआई सपोर्ट दिया गया है और इसकी मदद से किसी भी जानकारी को हासिल करना बेहद ही आसान होगा। ओपनएआई का SearchGPT अब गूगल सर्च को कड़ी टक्कर दे सकता है। आमतौर पर यूजर्स कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल सर्च की मदद लेते हैं। लेकिन SearchGPT आने के बाद एआई सपोर्ट के साथ यहां सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।