Centre News Express (30 August Desraj)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, घरेलू शेयर बाजार ने नई ऊंचाइयों को छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते नजर आए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक बढ़ा, जबकि निफ्टी पहली बार 25,250 के स्तर पर पहुंच गया।
सुबह 9:50 बजे सेंसेक्स 289.19 अंक (0.35%) की बढ़त के साथ 82,391.27 पर था, जबकि निफ्टी 86.90 अंक (0.35%) बढ़कर 25,238.85 पर पहुंच गया।