Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingमलेशिया में 13 साल की बलजोत ने ताइक्वांडो में चमकाया पंजाब का...

मलेशिया में 13 साल की बलजोत ने ताइक्वांडो में चमकाया पंजाब का नाम, जीता ब्रॉन्ज

जालंधर की बेटी ने मान बढ़ाया, ऐसे ही तरक्की करती रहे–देसराज

Centre News Express (28 JULY DESRAJ)

मलेशिया में 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक आयोजित की गई 7th GEWINN Malaysia Open Taekwondo Championship 2024 में जालंधर की बलजोत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 49 किलो भार वर्ग में कैडेट केटेगरी में कांस्य पदक जीत कर जहां पूरे इंडिया का नाम रोशन किया। वहीं पंजाब का सर भी गर्व से ऊंचा कर दिया। कांस्य पदक जीतने के बाद बलजोत के माता-पिता को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। 13 साल की बलजोत ने 7th GEWINN Malaysia Open Taekwondo Championship 2024 में सबसे पहले चीन के खिलाड़ी को हराया और फिर कोरिया के खिलाड़ी के साथ मुकाबला हुआ।

बलजोत ने कहा कि ताइक्वांडो गेम चुनने का उनका मुख्य मकसद अपनी रक्षा खुद करना है। क्योंकि आज के समय में सेल्फ डिफेंस बहुत ही जरूरी है। उनके पिता रिंकल वीर सिंह और माता प्रीति बाला ने गेम को शुरू करवाने में पूरा साथ दिया और हर समय मोटिवेट करते रहते थे जिसका नतीजा कांस्य पदक जीत कर मिला है नेशनल गेम शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि वह अपने परिवार को गोल्ड पदक जीतकर उपहार के रूप में जरूर देगी।

रिंकल वीर ने कहा कि उनकी बेटी केवी वन स्कूल आदमपुर में नवमी कक्षा की छात्रा है। स्कूल में बोधि धर्मन मार्शल आर्ट अकादमी में प्रवीण श्रेष्ठ से कोचिंग ले रही है। उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी नहीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पंजाब का नाम रोशन किया। उम्मीद है कि उनकी बेटी भारत के लिए गोल्ड पदक भी जीत कर जरूर लाएगी।

माता प्रीति बाला ने कहा कि जब भी उनकी बेटी खेल कोई बात कहती थी तो हमेशा ही वह उसके साथ सहयोग करते है। आज के जमाने में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस जरूर आना चाहिए। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को ताइक्वांडो गेम में डाला।

वही CENTRE NEWS EXPRESS CHANNEL के चेयरमैन DESRAJ BHUTTA ने बलजोत और उसके माता पिता को बधाई देते हुए कहा बलजोत ने जालंधर का मान बढ़ाया। दुआ करते है की गोल्ड भी जीत कर आए। इस दौरान देसराज भुट्टा की नन्ही बेटी मन्नत ने भी बलजोत का मूंह मीठा करवाया।

बलजोत की कोच प्रवीण ने कहा कि यह उनकी अकादमी और बलजोत का पहला इंटरनेशनल मेडल है। उनके माता-पिता रिंकलवीर सिंह और प्रीती बाला को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments