CENTRE NEWS EXPRESS (7 AUGAUST DESRAJ)
बीएसएफ प्राइमरी स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा और बोधि धर्म मार्शल आर्ट अकादमी की बेहतरीन खिलाड़ी मन्नत भुट्टा ने 3RD इंटर स्कूल क्लब मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप–2025 में 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज पदक हासिल किए।

मन्नत के इस शानदार परफॉर्मेंस ने जहां माता-पिता का नाम रोशन किया वहीं स्कूल और अकादमी का भी सिर ऊंचा किया। मन्नत भुट्टा ने चैंपियनशिप Kyorogi और POOMSAI में गोल्ड और स्पीड किक में ब्रॉन्ज पदक हासिल किया।

मन्नत भुट्टा अब तक 12 पदक जीत चुकी हैं जिसमें 5 गोल्ड शामिल है। मन्नत भुट्टा के पिता देसराज भुट्टा ने कहा कि उनकी बेटी बौद्ध धर्म मार्शल अकादमी की प्रवीण श्रेष्ठा से कोचिंग ले रही है। उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उम्मीद है कि एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
बीएसएफ स्कूल की प्रिंसिपल रंजन डोगराा ने कहा 7 साल की मन्नत एक बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी उभर के सामने आ रही है। छोटी सी उम्र में ताइक्वांडो में बढ़िया प्रदर्शन करके बड़े सपने संजो रही है। उन्हें खुशी है कि उनके स्कूल की छात्रा मन्नत हर एक चैंपियनशिप में कोई ना कोई पदक जीतकर आ रही है। प्रिंसिपल ने कहा कि मन्नत की प्रतिभा की तरफ देखते हुए स्कूल के बाकी बच्चे भी काफी बढ़िया पढ़ाई और गेम कर रहे है।

वही क्लास इंचार्ज सीमा और अमरजीत कौर ने भी मन्नत के बढ़िया प्रदर्शन को लेकर बधाई दी और कहा कि मन्नत आगे भी इसी तरह से बढ़िया प्रदर्शन करती रहेगी, क्योंकि मन्नत पढ़ाई और खेल दोनों में काफी मेहनत करती है। मन्नत ने छोटी सी उम्र में काफी ऊंची उड़ान भरी है। उम्मीद है कि ये उड़ान बरकरार रहेगी। मन्नत स्टेट के बाद पंजाब और नेशनल में भी बढ़िया खेल दिखा कर गोल्ड जीत कर आएगी। उस दिन का इंतजार रहेगा।



